Articles

…और वह दिल का राजा हो गया- पूज्य बापू जी


वैदिक काल की बात है । राजा तेजबहादुर घूमने गया । लौटते समय रात्रि हो गयी, पूनम की रात नहीं होगी । वह दूसरे रास्ते से आया, एक झोंपड़ी दिखी । सोचा कि ‘इस जंगल में कौन बेचारा रहता है ?’ झोंपड़ी मे जरा झाँका, देखा कि एक टाट का टुकड़ा है, उस पर कोई बैठा है और ज्ञानमुद्रा में परमात्मा के ध्यान में मस्त लगता है । “कोई भिखारी है या कोई साधु है ?” सम्राट ने आवाज लगायी । साधु बाहर आये और बोलेः “क्या है ?” “आप इस झोंपड़ी में रहते हैं ?” “हाँ ।” राजा घोड़े से उतरा, देखा कि डिब्बे में जरा-से मूँग पड़े हैं जो रज़ाई है उसको कई थिगलियाँ लगी हैं, टाट का टुकड़ा है, बर्तन टूटा-फूटा है और झोंपड़ी ऐसी कि दिया जलाने की जरूरत नहीं पड़ती, चन्द्रमा की किरणों और टिमटिमाते तारों का प्रकाश खुली झोंपड़ी में आता है । दीया-बत्ती नहीं है, तेल भी नहीं, केरोसिन भी नहीं । राजा का दया आयी, बोलाः “मेरे नगर में ऐसा व्यक्ति ! इतना दुःखी-दरिद्र ! ठीक नहीं है । लो, मैं ये तुम्हें कुछ पैसे दे देता हूँ, बाद में तुम आ जाना, हम तुम्हारी व्यवस्था कर देंगे ।” साधु ने कहाः “जा ! किसी दरिद्र को दे देना ।” “तुमसे बढ़कर दरिद्र कौन मिलेगा ? खाने को नहीं, ओढ़ने को नहीं, पहनने को नहीं, रहने को नहीं… ले लो । मालूम होता है कि तुम बहुत दिनों से दुःख भोग रहे हो इसलिए अपमान करते हो मेरी छोटी सी भेंट का, हम दूसरी भी भिजवा देंगे ।” “दूसरी अपने पास रखो, यह भी तुम ले जाओ । मेरे को नहीं चाहिए ।” “महाराज ! तुम नाराज नहीं होना, हम कल और भेज देंगे ।” “मैं ना बोलता हूँ, नाराजगी कैसी ? किसी दरिद्र को देना ।” राजाः “तुमसे बढ़कर दरिद्र कौन मिलेगा ?” तब वे बाबा जी आ गये अपनी मौज में, अपने ‘सतत् संतुष्ट’ स्वभाव में, बोलेः “मैं दरिद्र नहीं हूँ । मैं तो सोना बनाना जानता हूँ, सोना ! मुझे तू नहीं जानता !…” राजा ने सोचा कि ‘इन बाबा लोगों का तो भला कहो भई ! छुपे वेश में क्या पता कौन हों ?’ वह तो देखता ही रह गया । “देखते क्या हो ! मैं सोना बनाना जानता हूँ ।” बाबा की वाणी में सच्चाई थी, कोई गहराई थी । राजा को एक गहरी चोट लग गयी कि ‘हाँ, वास्तव में हो सकता है ।’ राजा सिकुड़ गया, झुक गया । “महाराज ! तो फिर यह दास हाजिर है, दास को सिखाओ ।” “बेटा ! सुबह 4 बजे आ जाना नहा-धो के ।” “जी महाराज !” रातभर नींद नहीं आयी उस राजा को । सुबह आया, देखा कि बाबा जी ध्यान में बैठे हैं । वह बाहर खड़ा रहा अदब से । बाबा जी ध्यान से उठे, बोलेः “आ गया ?” “हाँ महाराज !” “अब ऐसा कर… तूने मेरे को कहा कि मैं दरिद्र हूँ । अब बता मैं दरिद्र हूँ कि तू दरिद्र है ? तू मेरे से सोना बनाने की विद्या माँगने आया है, मैं दूँगा दब तू लेगा ।” राजा किस समय कहाँ झुकना और कहाँ अकड़ना यह भली प्रकार जानता था । समझ गया कि यहाँ झुकने का मौका है । “महाराज ! हुक्म ! दास दरिद्र है ।” “तू 7 बार कहः मैं दरिद्र और आप सम्राट !, मैं दरिद्र आप सम्राट !” मन में सोचा, ‘7 बार क्या 17 बार भी कहने से अगर सोना बनाना सीख लिया तो अपने राज्य में लोहा तो बहुत है, ‘दे सोना – दे सोना…’ ऐसा करके आसपास के सब राज्य खरीदकर उनको अपना बना के…. ऐ ! बड़ा सम्राट बन जाऊँगा । इतना राज्य होते हुए भी तृष्णा जीर्ण नहीं हुई । ‘और कुछ चाहिए, और कुछ चाहिए…’ सारी पृथ्वी का राज्य एक व्यक्ति को मिल जाय तो भी वह संतुष्ट नहीं रह सकता जब तक उसे आत्मा का रस नहीं आया । गीताकार ने बहुत सुंदर बात कही हैः ‘सन्तुष्टः सततं योगी…’ ऐसा नहीं कहाः ‘सन्तुष्टः सततं धनवान्, सन्तुष्टः सततं रूपवान, सन्तुष्टः सततं मानवः, सन्तुष्टं सततं नारी, सन्तुष्टः सततं साधुः, सन्तुष्टः सततं गृहस्थी… ।’ जिसने आत्मा-परमात्मा का योग सिद्ध कर लिया वह सतत संतुष्ट रहता है । जो आत्मा के रस से विमुख है उसको सतत संतोष सतत आनंद नहीं रह सकता है । राजा ने सात बार कहाः “महाराज ! मैं दरिद्र आप सम्राट ! मैं दरिद्र, आप सम्राट !” “देख ! सोना बनाना सीखना है तो आज्ञा का पालन करना होगा ।” “महाराज ! कहो ।” “कान पकड़, उठ-बैठ कर और बोलः मैं दरिद्र, तुम स्वामी ! मैं सेवक, तुम स्वामी !” “बाबा जी ! यह तो सीधी बात है – मैं दरिद्र तुम स्वामी, मैं सेवक तुम स्वामी !” 10-15 दंड बैठक लगा दी, युवा तो था ही । महाराज ! ज्यों ही कान पकड़ के दंड-बैठक लगायी, सुबर का समय था, बाबा जी के ध्यान के स्पंदन थे, श्वासोच्छ्वास तेजी से चला, प्राण-अपान का आपस में टकराव हुआ । थोड़ा सा सुषुम्ना का द्वार खुला होगा अथवा तो प्राणायाम के, स्पंदनों के प्रभाव से उसकी चित्तवृत्ति थोड़ी-सी सात्त्विक हुई । बाबा ने कहाः “बेटा ! थोड़ी देर बैठ जा । मैं जरा सोचता हूँ ।” सोचना तो क्या था, ध्यान लगा के उसके कल्याण की जरा सी भावना कर दी । सूरज उग गया, बोलेः “आज तो नहीं होगा, थोड़े दिन आते-जाते रहना । जब मेरे को मौज आयेगी न, तब मैं सिखा दूँगा । ” वह राजा चला गया । कथा कहती है दूसरे दिन आया, बाबा ने दूसरे ढंग से बैठाया, कुछ प्राणायाम कराये, ध्यान कराया । तीसरे दिन भी बैठाया, प्राणायाम-ध्यान कराया । ज्यों-ज्यों उसे बैठाया, प्राणायाम और ध्यान कराया त्यों-त्यों उसकी रजस और तमस वृत्तियाँ शांत होती गयीं और सात्त्विक वृत्तियाँ उठती गयीं । उसे अंदर का रस आने लगा । शुरु में तो बाबा जी ने प्रलोभन से उस राजा को बुलाया पर कुछ दिनों के बाद तो उस भाग्यशाली राजा को आये बिना चैन नहीं पड़ता था । बाबा ने देखा कि यह अब पात्र है, ध्यान में बैठाया और थोड़ी सम्प्रेषण शक्ति का और धक्का मार दिया । महाराज ! उसकी समाधि लग गयी । कुछ घंटों के बाद उसे उठाया । “बोल बेटा ! कितना सोना बनाना है ?” “महाराज ! जो राज्य है वह भी तो छोड़ के मरूँगा । अब सोना बनाऊँ फिर दूसरे राज्य को अपना बनाऊँ, सब करके भी तो मर जाना है । अब मेरे को तो अंदर के रस में बढ़िया आनंद आ रहा है । महाराज ! अंदर का रस थोड़ा और आ जाय, और ध्यान लग जाय, समाधि लग जाय…।” “बेटा ! अब बता, तू पहले राजा था कि अभी राजा है ?” “महाराज ! पहले तो दरिद्रता को छुपाने के लिए बाहर से राजा था किंतु अभी मैं दिल का राजा हो गया हूँ । अब मुझे अंदर से संतोष मिल रहा है ।” संतुष्टः सततं योगी यतात्मा दृढ़निश्चयः । मय्यर्पितमनोबुद्धिर्यो मद्भक्तः स मे प्रियः ।। (गीताः 12.14) जो निरंतर संतुष्ट, एकाग्रचित्त, शरीर और इन्द्रियों को वश में रखने वाला, दृढ़निश्चयी तथा मेरे में मन और बुद्धि को समर्पित किये हुए हैं, ऐसा जो मेरा भक्त है वह मुझको प्यारा है । जितने अंश में हमारी आंतरिक यात्रा होती है उतना-उतना हमारा आंतरिक राज्य बढ़ता है । संत कबीर जी ने कहा हैः दास कबीर चढ्यो गढ़ ऊपर । राज मिल्यो अविनाशी ।। स्रोतः ऋषि प्रसाद, नवम्बर 2022, पृष्ठ संख्या 23-25 अंक 359 ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

आपराधिक प्रवृत्ति छोड़कर डॉन बन गया भगत – पूज्य बापू जी


हम तो किसी का बुरा नहीं चाहते हैं । गुंडे का भी बुरा नहीं चाहते, उसका भी भला हो । संत क्यों किसी का बुरा चाहेंगे ! हाँ, किसी की गलती है तो भले हम डाँट देंगे पर डाँटेगे इसलिए कि उसका भला हो । उसकी बुराई के लिए हम नहीं डाँटते । आज से करीब 40 साल पहले की बात है । केरी पीठा अहमदाबाद में मेरा सत्संग था । ‘हरि ओऽऽऽ…म्…’ ऐसे करके सत्संग की शुरुआत होती थी । शाम को 5 बजे सत्संग शुरु हुआ, इतने में एक व्यक्ति काँच के गिलास में चाय भर के उसमें बोर्नविटा डाल के चम्मच से हिलाता हुआ आया, बोलाः “बाबा ! चाय पी लो, सत्संग फिर करना ।” मैंने कहाः “हम चाय नहीं पीते हैं ।” बोलाः “तुम्हारे लिये बनायी है और बोर्नविटा भी डाला, देखो कितनी बढ़िया है !” मैंने कहाः “हम नहीं पीते हैं, रखो ।” “लेकिन तुम्हारे लिए बनायी है न ! पी लो फिर सत्संग करना । अभी तो पब्लिक आ रही है, पी लो ।” वह खड़ा रहा । मुझे पता नहीं था कि वह डॉन है । इशारा करे तो दिनदहाड़े केरी पीठा मार्केट बंद करवा दे । सोडा की बोतलें धड़-धड़ धड़ धड़… उड़ने लग जायें ऐसा तूफान मचवा दे। उसका नाम था गुरेल रहजन । रहजन माने डॉन । वह डॉनों का भी बॉस था । उसने गिलास आगे रखा और बोलाः “अरे पी लो !” मैंने कहाः “बैठ जा !” अब उसको दम मार के बोलने वाला तो कोई मिला नहीं था । मैं बोला, ‘बैठ जा’ तो उसने यूँ (तिरछी) आँख दिखायी – अपना डॉन का रूप दिखाया । फिर सत्संग तो सुना किंतु बाजार में उसकी बेइज्जती हो गयी तो तिरछी आँख करके देखे । तो हमने भी तिरछी आँख करके कहाः “तिरछी कड़ी नज़र से क्या देखता है ? बैठ जा !” क्या पता उसकी कोई पुण्याई थी, वह चुप बैठ गया । बैठा तो ऐसा बैठा कि आखिर तक बैठा रहा और फिर डॉन का धंधा छोड़ के आश्रम में आने लगा । फिर सत्संग सुनते-सुनते उसको रंग लग गया । रसोई घर में सेवा, सत्संग में लोगों को बैठाने आदि की सेवा करने लगा । तो हम जो ठान लेते हैं फिर वह करके रहते हैं । हमने ठान लिया और उसे बैठा दिया तो वह ऐसा बैठ गया कि डॉन का धंधा छोड़ कर बैठ गया ! भगत बन गया । तो ऐसा कैसे होता है ? कि तुम्हारा अंतरात्मा ज्ञानस्वरूप है और उसमें अद्भुत योग्यताएँ अद्भुत बल छुपा है । स्रोतः ऋषि प्रसाद, नवम्बर 2022, पृष्ठ संख्या 13 अंक 359 ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

8 वर्ष की उम्र में बनाये विभिन्न विश्व कीर्तिमान


मैं और मेरी धर्मपत्नी बापू जी से दीक्षित हैं । विवाह के बाद हम गुरुदेव द्वारा बताये गये संयम-संबंधी नियमों का पालन व दिव्य शिशु संस्कार पुस्तक का पठन आदि करते थे । पूज्य बापू जी की कृपा से 2014 में हमारे घर एक बालक का जन्म हुआ, जिसका नाम ‘पार्थ’ रखा । हम पार्थ को आश्रम लेकर जाते, बड़दादा की परिक्रमा करवाते, बापू जी का सत्संग श्रवण करवाते । 4 वर्ष की उम्र से ही उसकी दिनचर्या अन्य बच्चों से विलक्षण रही, जैसे ब्राह्ममुहूर्त में उठना, सूर्यदेव को अर्घ्य देना, भ्रामरी प्राणायाम, गुरुदेव की पूजा-वंदना, तुलसी-सेवन करना आदि । गुरुदेव की कृपा से उसकी स्मरणशक्ति व मेधाशक्ति इतनी सुविकसित हुई कि भूगोल व विज्ञान जैसे गहन विषयों का भी वह जो पढ़ता वह उसे एक-दो बार में ही याद हो जाता । उसकी योग्यताओं का ऐसा विकास हुआ कि भारत ही नहीं, विश्वस्तर पर उन्हें सराहा जा रहा है । अभी उसकी उम्र 8 वर्ष है और गुरुकृपा से वह कई उपलब्धियाँ हासिल कर चुका हैः इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकॉर्डस द्वारा अति प्रतिभाशाली बालक पुरस्कार दिया गया । विज्ञान श्रेणी में ‘विलक्षण बालक पुरस्कार 2022’ के लिए चयनित हुआ । इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्डसः 2 मिनट 7 सेकेंड में यू.एस.ए. के सभी राज्यों को उसके मानचि6 पर पहचाना । 4 मिनट 56 सेकेंड में विश्व के मानचित्र पर 183 देशों को पहचाना । वर्ल्ड वाइड बुक ऑफ रिकॉर्डसः एशिया के मानचित्र पर उसके सभी देशों को पहचानने वाले सबसे कम उम्र के बच्चे का कीर्तिमान । 2 मिनट 52 सेकेंड में सौरमंडल के सभी ग्रहों का वर्णन करने वाले सबसे कम उम्र के बच्चे का कीर्तिमान । इतनी कम उम्र में मेरे बेटे की ऐसी योग्यताएँ विकसित हुई इसमें मेरी या मेरे बेटे की कोई चतुराई नहीं है, यह तो पूज्य बापू जी द्वारा बताये गये नियमों के पालन का एवं उनके आशीर्वाद का परिणाम है । ऐसे परम कृपालु गुरुदेव के श्रीचरणों में साभार प्रणाम ! – डॉ. धर्मेन्द्र कटारिया सचल दूरभाषः 8982619878 स्रोतः ऋषि प्रसाद, नवम्बर 2022, पृष्ठ संख्या 19 अंक 359 ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ