Monthly Archives: January 2022

परमात्मप्राप्ति की आधारशिला – पूज्य बापू जी


‘बीमारी है, थकान है तो शरीर को है, चिंता है तो मन को है, राग-द्वेष है तो बुद्धि में है लेकिन प्रभु ! मुझमें तो तू और तुझमें मैं…’ ऐसा चिंतन बड़ा आसान तरीका है ईश्वरप्राप्ति का । यह आधारशिला मिलेगी तो जहाँ-तहाँ पवित्र होने के लिए भागना नहीं पड़ेगा, जब जरूरत पड़ी तब पवित्र हो गये ।

चलो, पाप नष्ट हुए, हृदय पवित्र हुआ लेकिन वह फिर मैला हो जाय उसके पहले ही बीच में अपना काम ( परमात्मप्राप्ति ) कर लो । पवित्र हृदय हो तो ठीक है और थोड़ा उन्नीस-बीस भी हो तो भी उस सच्चिदानंदस्वरूप परमात्मदेव की चर्चा, चिंतन पवित्र कर देंगे, कमी पूरी कर देंगे । यह जरूरी थोड़े ही कि 100 प्रतिशत अंक आयें तभी विद्यार्थी पास होगा, 60 प्रतिशत वाला भी पास हो जाता है, 50 प्रतिशत वाला भी द्वितीय श्रेणी में पास हो जायेगा, और कमवाला तृतीय श्रेणी में भी तो निकल जायेगा ( पास हो जायेगा ) ।

तो हृदयशुद्धि का फायदा उठा लें । जीवनभर हृदयशुद्धि… हृदयशुद्धि…! जीवनभर कर्म… कर्म… कर्म करें तो करें लेकिन कर्म के फल को समझें । एक कर्म होते हैं बाहर की इच्छा से, उनका फल नाशवान होता है । सुख देकर पुण्य का फल चला जायेगा, दुःख दे के पाप का फल चला जायेगा । दूसरा कर्म है कि हृदय को शुद्ध करके हृदयेश्वर को पा लें – ईश्वर-अर्पण- कर्म । ईश्वर-अर्पण कर्म करके ईश्वर को पा लें । ईश्वर मिला तो फिर न पुण्य बाँधेगा न पाप बाँधेगा, न दुःख बाँधेगा न सुख बाँधेगा, न जन्म होगा न मृत्यु होगी ।

‘हे प्रभु ! हे हरि ! हे अच्युत ! हे अनंत ! हे गोविंद !… ‘ इस प्रकार चिंतन करते-करते उस वामन-विभु सूक्ष्म व व्यापक परमात्मदेव में विश्रांति पायेंगे तो आधारशिला मिल जायेगी । जिससे व्यापक विभु में विश्रांति मिलती है उसका सारा व्यवहार अभिनय हो जाता है । इसलिए ब्रह्मज्ञानी के लिए बोलते हैं कि ‘ये जीवन्मुक्त हैं, जीते-जी मुक्त हैं ।’

ब्रह्म गिआनी की मिति ( परिमाण, माप उनकी स्थिति का अनुमान ) कउनु बखानै ।

ब्रह्म गिआनी की गति ब्रह्म गिआनी जानै ।।

जिसको पाना कठिन नहीं है, जो दूर नहीं है, दुर्लभ नहीं है, परे नहीं है, पराया नहीं है और जिसको पाने के बाद कुछ पाना बाकी नहीं रहता ऐसे महान परमात्मदेव का ज्ञान पा लेना चाहिए ।

स्रोतः ऋषि प्रसाद, जनवरी 2022, पृष्ठ संख्या 2 अंक 349

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

ऐसी वाणी सत्संग हो जायेगी – पूज्य बापू जी


बुरे संग, बुरे चलचित्रों से बचने का अभ्यास करो । कोई लूला-लँगड़ा है, गरीब है, कोई ऐसा-वैसा विद्यार्थी है तो उसको देखकर हँसो मत, मजाक मत करो । किसी से कोई चीज माँगकर लेते हो तो फिर वह चीज बिगड़े नहीं ऐसे उपयोग करके उसको वापस दो । शिष्टाचार से रहने का अभ्यास होगा तो सभी प्रेम करेंगे । अपने द्वारा किसी का मन दुःखी न हो ऐसा विचार कर के बोला करें । सारगर्भित बोलें, जैसा प्रसंग हो उसके अनुरूप बोलें । जो आप बोलें वह झूठ न हो, चुगली न हो, बात दूसरे को चिंता-तनाव, दुःख देने वाली न हो, शांतिवाली हो, ज्ञानवाली हो, प्रीतिवाली हो ऐसा अभ्यास हो जाय तो बस, वह बापू का सत्संग बन जायेगा… बेटे का क्या, ‘बापू’ का सत्संग बन जायेगा ! तो बोलने में इन गुणों की थोड़ी सावधानी रखें तो वाणी प्रभावशाली हो जायेगी । किसी का बुरा न सोचना, किसी का शोषण न हो, बोलने में स्वार्थ न आये, दूसरे के हितभाव से भरकर बोलें, भगवान को प्रीति करते हुए बोलें, शास्त्र के अनुसार बोलें तो वह सत्संग हो जायेगा । स्रोतः ऋषि प्रसाद, जनवरी 2022, पृष्ठ संख्या 19 अंक 349 ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ