Yearly Archives: 2021

सद्गुरु की युक्ति को मूर्खता से त्यागो मत



पूज्यश्री के पावन सान्निध्य में श्री योगवाशिष्ठ महारामायण का
पाठ चल रहा हैः महर्षि वसिष्ठजी बोलेः “हे राम जी ! एक दिन तुम
वेदधर्म की प्रवृत्तिसहित सकाम यज्ञ, योग आदिक गुणों से रहित होकर
स्थित हो और सत्संग व सत्शास्त्र परायण हो तब मैं एक ही क्षण में
दृश्यरूपी मैल दूर कर दूँगा । हे राम जी ! गुरु की कही युक्ति को जो
मूर्खता से त्याग देते हैं उनको सिद्धांत प्राप्त नहीं होता ।”
इन वचनों को सुनते ही पूज्य बापू जी के श्रीमुख से सहसा निकल
पड़ाः “ओहो ! क्या बहादुरों के बहादुर हैं ! कैसे हैं भगवान श्री राम के
गुरुजी !
वसिष्ठजी कहते हैं कि “सकाम भावना से ऊपर उठो तो एक ही
क्षण में मैं दृश्यरूपी मैल दूर कर दूँगा अर्थात् परमात्म-साक्षात्कार करा
दूँगा ।
जैसे लाइट फिटिंग हो गयी हो तो बटन दबाने पर एक ही क्षण में
अँधेरा भाग जाता है । बटन दबाने में देर ही कितनी लगती है ? उतनी
ही देर औसोज सुद दो दिवस, संवत बीस इक्कीस (इसी दिन पूज्य बापू
जी को आत्मसाक्षात्कार हुआ था) को लगी थी । दृश्य की सत्यता दूर हो
गयी । गुरु जी को तो इतनी-सी देर लगी और अपना ऐसा काम बना
कि अभी तक बना-बनाया है । इस काम को मौत का बाप भी नहीं
बिगाड़ सकता ।
गुरुजी की कही हुई युक्ति को, उपदेश को जो मूर्खता से सुना-
अनसुना कर देते हैं उनको सफलता नहीं मिलती । गुरु जी की युक्ति,
गुरु जी के संकेत को महत्त्व देना चाहिए । उत्तम सेवक तो सेवा खोज
लेगा, मध्यम को संकेत एवं कनिष्ठ को आज्ञा मिलने पर वे सेवा करेंगे

और कनिष्ठतर को तो आज्ञा दो फिर भी कार्य करने में आलस्य करेगा,
टालमटोल करेगा । गुरु की युक्ति को महत्त्व न देना, उनके उपदेश का
अनादर करना ऐसे दुर्गुण छोड़ते जायें तो सभी ईश्वरप्राप्ति के पात्र हैं ।
कुपात्रता छोड़ते जायें तो पात्र ही हैं । यह मनुष्य-जीवन ईश्वरप्राप्ति की
पात्रता है लेकिन ये दुर्गुण पात्रता को कुपात्रता में बदल देते हैं । दुर्गुण
छोड़े तो बस पात्रता ही है और दुर्गुण छोड़ने के पीछे मत लगे रहो,
ईश्वरप्राप्ति के लिए लगो तो दुर्गुण छूटते जायेंगे । ईश्वरप्राप्ति का
उद्देश्य बनायेंगे न, उद्देश्य ऊँचा होगा तो दुर्गुण छूटेंगे और सेवा भी
बढ़िया हो जायेगी ।’
स्रोतः ऋषि प्रसाद, अंगस्त 2021, पृष्ठ संख्या 32 अंक 344
ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

आप कहाँ समय लगा रहे हैं ? – पूज्य बापू जी



व्यक्ति ज्यों छोटे विचारों को महत्त्व देता है त्यों धीरे-धीरे, धीरे
धीरे पतन की खाई में गिरता है और ज्यों-ज्यों वफादारी से सेवा को
महत्त्व देता है त्यों-त्यों उन्नति के शिखर पर चढ़ता जाता है । अपनी
योग्यता अभी चाहे न के बराबर हो लेकिन जो योग्यता है उसे ईश्वर की
प्रीति के लिए, धर्म की सेवा-रक्षा के लिए ठीक ढंग से उपयोग में लाते
हैं तो उस योग्यता का विकास हो जायेगा । अपने जो बच्चे-बच्चियाँ
सेवा करते हैं उनके पास कौन सा प्रमाणपत्र है ? क्या उनके पास कोई
पदवियाँ हैं इसलिए सेवा में सफल हो रहे हैं ? नहीं, तत्परता है तो
सफल होते हैं । किसी में तत्परता नहीं है तो वह पड़ा रहेगा संस्था पर
बोझा होकर । तत्परता नहीं तो बस, मुफ्त का खाना सत्यानाश जाना !
फिर बुद्धि ऐसी मारी जायेगी कि इधर-का-उधर, उधर-का-इधर… ऐसा-
वैसा करके अशांत हो जायेगा । प्रशांत आत्मा होना है । पैसा चला गया
फिर कमा सकते हैं, स्वास्थ्य चला गया तो फिर ठीक हो सकता है,
मित्र रूठ गया तो उसको मना सकते हैं, मकान छूट गया तो दूसरा ले
सकते हैं, गाड़ी निकल गयी तो दूसरी गाड़ी में बैठ सकते हैं पर समय
निकल गया, आयुष्य बीत गया तो वह वापस नहीं आयेगा । इसलिए
समय को आप कहाँ लगा रहे हैं – कहाँ बरबाद कर रहे हैं और कहाँ
आबाद कर रहे हैं इसका ध्यान रखना पड़ेगा । समय बड़ा कीमती है,
व्यर्थ की गप्पें मारने में अथवा व्यर्थ की चेष्टाओं में समय बरबाद न
करके उसका सदुपयोग करना चाहिए । भगवत्स्मरण, भगवद्-गुणगान,
भगवच्चिंतन और भगवत्सेवा-सत्कार्य में समय व्यतीत करना ही समय
का सदुपयोग है ।
स्रोतः ऋषि प्रसाद, अगस्त 2021, पृष्ठ संख्या 17 अंक 344

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ

दशरथ जी की सभा में छलका जनक जी के दूतों का ज्ञानामृत



जब राजर्षि जनक के दूतों ने महाराज दशरथ को भगवान
श्रीरामचन्द्रजी द्वारा शिव-धनुष टूटने का समाचार सुनाया तब भाव से
उनका हृदय भर आया और अत्य़धिक स्नेह के कारण वे अपने पद की
गरिमा भूल गये और दूतों को पास बैठाकर कहने लगेः
“भैआ कहहु कुसल दोउ बारे ।
भैया ! क्या मेरे दोनों नन्हें पुत्र कुशल हैं ?”
जनकपुर के दूत चकित होकर सोचने लगे, ‘इन्होंने कैसी विलक्षण
दृष्टि पायी है – जिन्होंने धनुष तोड़ दिया वे इन्हें नन्हें-से बालक दिखाई
दे रहे हैं ! आश्चर्य है ! पत्र में पढ़ चुके हैं, फिर भी कुशल पूछ रहे हैं ।’
दूत मौन हैं । दूतों की चुप्पी से दशरथजी को संदेह हुआ कि ‘इन
लोगों को पत्र दे दिया होगा, जिसे लेकर चले आये होंगे । शायद राम
को देखा या नहीं ?” फिर एक शब्द और जोड़ दियाः “अच्छा, देखा है तो
क्या अपनी आँखों से देखा है ? अगर अपनी आँख से देखा है तो अच्छी
तरह से देखा कि नहीं ?”
जब दूत कुछ बोले नहीं तो स्वयं बताने लगे कि “मेरा एक पुत्र तो
साँवलने और दूसरा गोरे रंग का है । वे धनुष-बाण लेकर चलते हैं ।
विश्वामित्र जैसे मुनि के साथ हैं ।”
दूत मौन ही हैं इसलिए उन्होंने आगे कहाः “अगर पहचानते हैं तो
पहिचानहु तुम्ह कहहु सुभाऊ ।
दूर से तो कोई भी चर्चा सुन लेता है पर स्वभाव का पता तो पास
जाकर ही चलता है ! तो क्या आप उनके स्वभाव को जानते हैं ?”
राजा दशरथ प्रेम से बार-बार इस प्रकार पूछने लगे । फिर भी दूत
नहीं बोले तो उन्होंने प्रश्न कियाः “यह प्रश्न मेरे दिल में इसलिए बहुत

उठ रहा है क्योंकि मैंने सुना है जनक विदेह हैं, देह की भावना से ऊपर
हैं, फिर ऐसे विदेह (जनक) ने उऩ्हें कैसे जाना ?
कहहु विदेह कवन विधि जाने ।”
ये प्रेमभरे वचन सुनकर दूत मुस्कराये और कहाः “हे राजाओं के
मुकुटमणि ! सुनिये, आपके समान धन्य और कोई नहीं है, जिनके राम-
लक्ष्मण जैसे पुत्र हैं, जो दोनों विश्व के भूषण हैं । आपके पुत्र पूछने
योग्य नहीं हैं ।
पुरुषसिंघ तिहु पुर उजिआरे ।।
‘वे पुरुषसिंह तीनों लोकों के प्रकाशस्वरूप हैं ।’ (श्री रामचरित.
बा.कां. 291,1)
महाराज ! आप यह कह रहे हैं लेकिन आपके पुत्र जो हैं वे प्रकाश
में देखने के लिए नहीं हैं अपितु स्वयं प्रकाशित करने के लिए हैं । सारे
संसार में जो दिखाई दे रहा है, उनके प्रकाश से ही दिखाई दे रहा है ।”
बड़ा दार्शनिक सूत्र देते हुए उऩ्होंने कहा कि “अँधेरे में कोई वस्तु
खो जाय और न मिले तो कहा जाता है कि ‘अब तो प्रकाश की
आवश्यकता है, दीया जलाकर ढूँढ लो ।’ पर क्या सूर्योदय के बाद कोई
यह कहता है कि ‘जरा दीपक लेकर देखो कि सूरज निकल आया कि
नहीं ?’ यह तो उलटी बात होगी, कारण कि सूरज निकलने के बाद यही
कहा जाता है कि ‘अब दीपक की क्या आवश्यकता है, इसे बुझा दो ।’
तिन्ह कहँ कहिअ नाथ किमि चीन्हें ।
देखिअ रबि कि दीप कर लीन्हे ।।
हे नाथ ! उनके लिए आप कहते हैं कि ‘उन्हें कैसे पहचाना ?’ क्या
सूर्य को हाथ में दीपक लेकर देखा जाता है ?” (श्री रामचरित. बा. कां.
291,2)

सीधा सा तात्पर्य है कि बुद्धि ही दीपक है और संसार की वस्तुओं
को देखने के लिए बुद्धि के दीये जलाने की आवश्यकता है । पर परम
प्रकाशक जब स्वयं प्रकट हो जाये, उस समय बुद्धि के प्रकाश की कोई
आवश्यकता नहीं है ।
फिर दूत आगे कहते हैं- “आपके बड़े राजकुमार अत्यंत शीलवान
और विनयवान हैं । उनमें कोमलता है तथा छोटे राजकुमार अत्यंत
तेजस्वी हैं, जिन्हें देखकर ही जो बुरे राजा हैं वे काँपने लगते हैं । आपने
जो पूछा कि ‘अपनी आँखों से देखा कि नहीं और विदेह ने कैसे जाना ?’
तो महाराज ! हमें तो आपकी बात कुछ उलटी दृष्टि आ रही है । इनको
विदेह ही जान सकते हैं ! जो मात्र ‘देह’ देखने वाले हैं वे क्या जानें ! वे
तो उनको भी एक देह में घिरा हुआ मान लेंगे । आपने जब यह कहा
कि ‘भली प्रकार देखा कि नहीं ?’ तो उनको देखने के बाद अब दिखाई
देना ही बन्द हो गया ।
देव देखि तव बालक दोऊ ।
अब न आँखि तर आवत कोऊ ।।
‘हे देव ! आपके दोनों बालकों को देखने के बाद अब आँखों के नीचे
कोई आता ही नहीं (हमारी दृष्टि पर कोई चढ़ता ही नहीं) ।”
(श्रीरामचरित. बा. कां. 292,3)
जब रोम-रोम में रमने वाला सर्वव्यापी राम ज्ञानचक्षु से भली प्रकार
दिखाई देता है तो फिर और कुछ नहीं दिखाई देता, पूरा दृश्य प्रपंच भी
चैतन्यस्वरूप परमात्मा का आनंद-उल्लास जान पड़ता है । जनक जी के
दूतों के ज्ञान की मधुरता छलकाते वचन सुनक सभासहित राजा दशरथ
प्रेम में मग्न हो गये ।
स्रोतः ऋषि प्रसाद, अगस्त 2021, पृष्ठ संख्या 24,25 अंक 344

ॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐॐ